दुर्गा पूजा आमतौर पर हाफ इयरली एग्जाम के बाद होती थी। 10-15 दिन की घिसाई के बाद जब दुर्गा पूजा की छुट्टी होती थी तो मज़ा सा आ जाता था। आखिरी एग्जाम भले ही कितना भी गोबर गया हो लेकिन उसके बाद सबके चेहरे पर एक ही भाव रहता था "चलो ख़त्म तो हुआ" . उस दिन स्कूल से घर वापस आते वक़्त हमारी एटलस साइकिल अनायास ही कॉलोनी के उन दुर्गा पूजा पंडालों की तरफ मुद जाती थी जो अभी बन ही रहे होते थे। पंडाल पर पहुंचते ही सबके अंदर का शेरलॉक बाहर आने लगता था। कोई कहता विश्वनाथ मंदिर है, कोई कहता वाइट हाउस है लेकिन बनने के बाद वो कुछ और ही निकलता था। वो समय कुछ और ही था , मुझे तो लगता है उस समय की हवा में ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और सी ओ 2 का परसेंटेज भी कुछ और ही था। त्यौहार सही मायने में खुशियां लाते थे , अभी तो बिग बिलियन और फेस्टिव सीजन सेल लाते है। तब किसी को तकलीफ नहीं होती थी अगर दिन भर लाउडस्पीकर पर भक्ति गाने बजे तो , तब तो भक्त होना भी अच्छा माना जाता था। पोलिटिकल डिबेट सिर्फ पान की गुमटी या नुक्कड़ की जनरल मर्चेंट की दूकान तक ही सीमित रहती थी और वैचारिक मतभेद हो...
Employee seen working at Lunch hour In a truly shocking event, an employee of a major government firm was caught working at lunch hour. The news has spread like a wildfire and the suspected employee has gone underground. Employee working his ass off just after he was caught As it's a common norm in almost every government firms, that working in lunch hour is a taboo and people working at this hour are outcast. Shockingly when Mr. Mahto was going for taking a nap (oh! yes you heard that right) after having a heavy dose of daal chawal, he saw a co-worker working his ass off in completing a job. Mahto was dumbstruck and rubbed his eyes again and again in case he is dreaming, but saw the same thing again. He approached the co-worker and asked the reason for the gru...